शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 02/06/2022
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 82 खिलाड़ियों को उतरेगा हिमाचल प्रदेश
भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालया तथा हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 4 जून से दस दिवसीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये हिमाचल प्रदेश 82 खिलाडियों और 24 सपोर्ट स्टाफ के साथ 106 खिलाड़ियों का दल मैदान में उतारेगा। यह दस दिवसीय खेल पंचकुला स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के साथ साथ चंडीगढ़, अम्बाला, शाहबाद और दिल्ली में आयोजित किये जा रहे हैं । शेफ डी मिशन के रुप में दल की अगुवाई कर रहे खेल विभाग के उत्तम डोड ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ऐथलेटिक्स, मुक्केबाजी, जिमनास्टिक, हैंडबाल, जूडो,कबड्डी, वॉलीबॉल, वेटलिफिंटिंग और कुश्ती के साथ साथ तीन स्वदेशी खेल . मल्लखम्ब, कलारीपयाटु और थांग ता में पदको के लिये जोर अजमाईश करेगा। गत संस्करण असम स्थित गुवाहाटी में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक अर्जित कर 25वां स्थान पाया था।