नालागढ़,हिमशिखा न्यूज़ 21/06/2022
एसपी कार्यालय बददी में मंगलवार को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बददी के समस्त पुलिस कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया तथा सभी ने मिलकर योग किया। इस अवसर पर एसपी बददी मोहित चावला, पुलिस अधीक्षक बददी साहिल अरोड़ा, उप पुलिस अधीक्षक बददी व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक आशिष व कुमारी शालिनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। योग दिवस के इस अवसर पर प्रशिक्षक कु0 शालिनी ने योग के माध्यम से स्वस्थ एवं सुखी रहने के तरीके बताए। एसपी बददी मोहित चावला ने कहा कि शारिरिक, मानसिक शांति और स्वास्थय के लिए योग अत्याधिक जरूरी है। उन्होने कहा कि निरंतर योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। उन्होने कहा कि योग के द्वारा बेहतर और स्वस्थ जीवन पाया जा सकता है।