शिमला,हिमशिखा न्यूज़।22/06/2022
कुत्तों से कक्कड़ के बच्चे को छुड़ाकर सुपुर्द किया वन्य प्राणी विभाग को
शिमला 22 जून । कुत्तों से जंगली हिरण अर्थात कक्कड़ के दो माह के बच्चे को छुड़ाकर दुर्गा सिंह ठाकुर ने मानवता की मिसाल पेश की है । जुन्गा के कजेवड़ा गावं के दुर्गा सिंह ठाकुर ने बताया कि वह अपने नजदीक खिल-कजेवड़ा जंगल में पशु चरा रहे थे कि अचानक उन्होने देखा कि कुछ कुत्ते कक्कड़ के शावक को नोच रहे थे जबकि मादा कक्कड़ कुत्तों को देखकर भाग गई थी । बड़ी मुशक्त से कुत्तों से कक्कड़ के बच्चे की जान बचाई गई । दुर्गा सिंह ने कक्कड़ के शावक को जुन्गा पशु अस्पताल लाया गया जहां पर शावक को प्राथमिक उपचार दिया गया । दुर्गा सिंह ने वन्य प्राणी विभाग टूटी कंडी से संपर्क किया गया तथा वन्य प्राणी विभाग के वन रक्षक ईश्वरी सिंह को कक्कड़ के शावक को सौंप दिया गया । वन रक्षक के अनुसार कक्कड़ टूटी कंडी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है और शीघ्र स्वस्थ हो जाएगें ।