Spread the love

सोलन,हिमशिखा न्यूज़।26/06/2022

मुख्यमंत्री ने किये मां शूलिनी मेले पर मां के दर्शन सभी की खुशहाली की मांगी कामना

 राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के तीसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन पहुचें व मां शूलिनी व उनकी बडी बहन मां दुर्गा के दर्शन कर सभी की खुशहाली की कामना मांगी । उल्लेखनीय है कि मां शूलिनी वर्ष में एक बार गंज बजार स्थित अपनी बडी बहन मां दुर्गा के प्रवास पर आती है व सोलन में विशाल मेले का आयोजन इन दिनो तक होता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शूलिनी पीठम पहुंचे व मां शूलिनी व उनकी बहन मां दुर्गा के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओ की भूमि है व यहां के लोगो की अपार आस्था देवी देवाताओ में है उन्होंने कहा कि शूलिनी मेले पर वह प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना करने मां शूलिनी मेंले में पहुचें है। व मां के दर्शन किये । उन्होंने कहा कि मेले आपसी मेलजोल व भाईचारे को बढावा देते है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *