Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़, 03/08/2022

भारत सरकार द्वारा जिला ऊना में स्थापित एवं संचालित आवासीय (मह-यक्षिक) जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्ण रूप से समय शिक्षण प्रदान करने में वर्ष 1986 में निरंतर प्रयासरत है। इस विद्यालय में शैक्षणिक 2023-2024 के लिए कक्षा 9वी में रिक्तियों को भरने के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सीबीएसई माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए विशे दिनांक 02.09.2022 से 15.10.2022 तक खुली होगी परीक्षा की तिथि 11.02.2023 (शनिवार) को निर्धारित की गई है। विद्यालय में छात्र छात्राओं के रहने एवं खान पान की अलग से व्यवस्था है। प्रथम के आधार पर जो विद्यार्थी प्रवेश पाते हैं, उन्हें शुल्क शिक्षा के अतिरिक्त वर्दी पाठ्यपुस्तके एवं लेखन सामानी भी प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों के सर्वागिन विकास के लिए विद्यालय मे एनसीसी, स्काउट एवं गाइड एसएसपीसी तथा खेलकूद का विशेष प्रबंध है। गत वर्षों से विद्यालय के परिणामही रहे हैं, एवं मेन एवं स तथा एनईईटी में विद्यालय से शिक्षा प्राप्त (+2) विद्यार्थियों का चयन तकनीकी शिक्षा एवं मेडिकल कालेज में पढ़ाई के लिए हुआ है।

इच्छुक विद्यार्थी जो वर्तमान सत्र 2022-23 मे कक्षा 8 में जिला ऊना के किसी सरकारी अध- सरकारी, मान्यता प्राप्त पाठशाला में शिक्षारत एवं उनका जन्म दिनांक 01.05.2008 से 30.04.2010 को हुआ है. इस प्रवेश परीक्षा के लिये पात्र होंगे। विद्यार्थियों एवं उनको सूचित किया जाता है कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 15.10.2022 www.navodaya.gov.in www.nvsadmissionclassrine.in पर login कर पंजीकरण करने के उपरांत पुनः username एवं पासवर्ड से OR लोगिन का पंजीकरण पूर्ण करें। इसके के लिए पार्यो एवं मातापिता द्वारा एक प्रमाण पत्र विद्यार्थी की फोटो, हस्ताक्षर एवं माता-पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने होगे प्रमाण पत्र उपरोक्त साइट पर

उपलब्ध है। कृपया नोट करें कि अंतिम तिथि के उपरांत कोई पंजीकरण संभव नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन लॉग इन कर विवरणिका देखे।

यदि पंजीकरण करने में कोई कठिनाई हो तो विद्यालय में स्थापित हैल्पलाइन दूरभाष नंबर 7018239058, ए 98184-35053 पर संपर्क करें।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *