Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।08/09/2022 

असाध्य रोग से ग्रस्त असहाय सन्नी और अंकुर को सरकार ने दिया ‘सहारा’

सहारा योजना के तहत बेहतर देखभाल को हर महीने मिल रहे हैं 3000 रुपये

 असाध्य रोग मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के कारण बचपन से ही बिस्तर पर पड़े असहाय व्यक्ति और नेत्र रोग के कारण अपनी आंखों की रोशनी खो चुके युवा की व्यथा की कल्पना मात्र से ही हर किसी का मन सिहर उठता है। कई वर्षों से यह दर्द झेल रहे हमीरपुर के निकटवर्ती गांव मझोट के 37 वर्षीय सन्नी और 31 वर्षीय अंकुर सोनी के परिजनों को न जाने कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने तथा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी सन्नी और अंकुर की सेहत में कोई सुधार न होने के कारण अब ये पूरी तरह अपने परिजनों पर ही आश्रित हैं। 

पिछले साल कोरोना के कारण पिता की मृत्यु के बाद असहाय सन्नी और उसकी माता पर तो मानों मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा। ऐसी परिस्थितियों में सिर्फ भावनात्मक रूप से ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी बुरी तरह टूट चुके सन्नी और अंकुर के परिजनों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ‘सहारा’ योजना बहुत बड़ा सहारा साबित हो रही है। इस योजना के तहत इन दोनों को प्रतिमाह 3000 रुपये की राशि मिल रही है। 

दरअसल, सन्नी और अंकुर की तरह गंभीर एवं असाध्य रोगों से ग्रस्त या किसी गंभीर दुर्घटना के कारण शारीरिक रूप से अक्षम हो चुके लोगों के दुख-दर्द को समझते हुए ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में सहारा योजना आरंभ की। अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, पार्किन्सन, कैंसर, हैमोफिलिया, थेलेसेमिया, किडनी की गंभीर बीमारी और अन्य बीमारियों के कारण या गंभीर दुर्घटनाओं के कारण अक्षम हो चुके लोगों तथा उनके परिजनों के लिए यह योजना बहुत बड़ी राहत लेकर आई है।

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के कारण लगभग 37 वर्षों से बिस्तर पर पड़े हमीरपुर के निकटवर्ती गांव मझोट के सन्नी की माता राज कुमारी ने बताया कि सहारा योजना के तहत अब सन्नी को हर माह प्रदेश सरकार की ओर से 3000 रुपये की धनराशि मिल रही है। यह धनराशि उनके लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हो रही है। प्रदेश सरकार का बार-बार धन्यवाद करते हुए राज कुमारी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाए और लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिवार की आर्थिक हालत भी बिगड़ती चली गई। पिछले वर्ष कोरोना के कारण पति की मौत के बाद तो उनकी मुसीबतें और भी बढ़ गईं। लेकिन, सहारा योजना का लाभ मिलने के बाद अब उनका परिवार सन्नी की देखभाल बेहतर ढंग से कर पा रहा है।गांव मझोट के ही एक युवा अंकुर सोनी को भी सहारा योजना के तहत प्रतिमाह 3000 रुपये मिल रहे हैं। बचपन में नेत्र रोग के कारण धीरे-धीरे अंकुर की आंखों की रोशनी चली गई है और वह 100 प्रतिशत अंधता का शिकार हो गए। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले अंकुर के इलाज पर भी लाखों रुपये खर्च हुए। दोनों आंखों की रोशनी चले जाने के बाद अंकुर के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। ऐसी परिस्थितियों में प्रदेश सरकार की सहारा योजना अंकुर के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए अंकुर ने बताया कि प्रति माह 3000 रुपये मिलने से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है अंकुर और सन्नी की तरह ही प्रदेश में 20 हजार से अधिक असहाय लोगों को सहारा योजना का लाभ मिल रहा है। असाध्य रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए यह योजना निःसंदेह एक बड़ा सहारा बनी है। इस योजना के पात्र लोगों को अभी तक लगभग 80 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *