शिमला,हिमशिखा न्यूज़।08/10/2022
कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने आज बाइक और गाड़ियों रैली निकाली। यह रैली विधायक के घर से सुन चोली बाजार होते हुए मशोबरा के तलाई तक निकाली गई। विधायक अनिरुद्ध सिंह ने बाइक पर बैठकर लोगों का अभिवादन किया। कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने तलाई में लगभग 10 हजार लोगों को संबोधित कियास्थानीय जनता ने कहा कि हम विधायक अनिरुद्ध सिंह को तीसरी बार 10000 मतों से ज्यादा विजयी बनाकर विधानसभा भेजेंगे। वही विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं अपनी जनता के वजह से हूं यह भाई बहन मुझे चुनकर विधानसभा भेजते हैं उन्होंने कहा कि यह एक मिलन समारोह है इस समारोह में भाई-बहन बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने का समय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल जुमले ही दिखाए हैं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। अब जनता इन्हें सत्ता से बाहर करेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।