शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 01/11/2022
“मानव श्रृंखला बना कर दिया वोट करने का संदेश” राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटीकंडी में शिमला शहरी की स्वीप टीम ने बच्चों के माध्यम से वोट की आकृति बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया ।
विद्यालय में स्वीप टीम “63- शिमला शहरी” के नोडल ऑफिसर श्री परम देव शर्मा व डॉ०सुरेश कुमार ने बच्चों को मतदान की अनिवार्यता और मताधिकार के प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। चुनाव आयोग द्वारा इस वर्ष किए गए विशेष प्रबंधों के बारे में बताया व लोकतंत्र के इस पर्व में शत प्रतिशत वोटिंग के लिए प्रयास करने का संकल्प किया गया। दोनों विद्यालयों में लगभग ग्यारह सौ बच्चों को घर-घर घर तक संदेश देने हेतु प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालयों की प्रधानाचार्या मीरा शर्मा (छोटा शिमला) एवं नितिका बराड़ा (टूटीकंडी) व रेखा वर्मा, तृप्ता ठाकुर,ओम प्रकाश शर्मा, प्रेम शर्मा, शशि ठाकुर,अमित कुमार व विद्यालय का अन्य अध्यापक वर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित रहा।