Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 14/12/2022

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग का एक मात्र उद्देश्य प्रदेश भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना है। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दक्षता निर्माण में वृद्धि करके लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए (NHM) द्वारा राज्य में चयनित सुविधाओ में केयर कंपनियन प्रोग्राम को लागू किया है, जिसमें नूरा हेल्थ और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट द्वारा कार्य किया जाएगा। C.C.P प्रोग्राम का पहेला प्रशिक्षण 14-दिसम्बर-2022 को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ अँड फेमीली वेलफ़ैर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्घघाटन डॉ गोपाल बेरी (Director Health services) Himachal Pradesh द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण Noora Health ओर MAMTA Health Institute द्वारा आयोजित किया गया ।इसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्सेज और तीमारदारों को अस्पताल और घर में अपने प्रियजनों की प्रसव उपरांत शिशू देखभाल(Post natal care) करने के लिए चिकित्सा कौशल पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 3 दिन तक प्रचालित रहेगा जिसमे सभी प्रतिभागी का क्षमता निर्माण किया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *