कालका-शिमला NH बंद होने से सारा ट्रैफिक वाया नाहन डायवर्ट
नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर सेब से लदा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान ट्रक ने तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिस कारण ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन का सिलसिला जारी है जिसके चलते यह NH वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में छोटे-बड़े वाहनों सहित बसें भी नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907ए से गुजर रही है। कुल्लू जिला के सैंज से शिमला होकर जयपुर जा रहा सेब से लदा ट्रक भी सराहां के समीप डुगाघाट के एक तीखे मोड़ पर पलट गया। वहीं जिला मुख्यालय नाहन में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 के बंद होने से सारा ट्रैफिक वाया नाहन डायवर्ट किया गया है।ऐसे में यहाँ लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। शहर में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है साथ ही धीरे-धीरे ट्रैफिक को छोड़ा जा रहा है।