Spread the love

विश्व हिन्दू परिषद जिला इकाई देहरा ने एसडीएम देहरा शिल्पी वेक्टा के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा व गृह मंत्री भारत सरकार प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद विभाग कांगड़ा सत्संग प्रमुख पवन बजरंगी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में जो हिन्दू समाज द्वारा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित ” धार्मिक ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा ” मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन ” नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा ” पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव,हिंसा,
आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं,जिसमें सैंकड़ों गाड़ियों क्षतिग्रस्त व हजारों दुकानें आगजनी की भेंट चढी हैं।सरकारी रिकॉर्ड अनुसार दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं तीर्थयात्री सहित बजरंग दल कार्यकर्ता का बलिदान हुआ है ओर भारी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए हैं, बहुत से श्रद्धालु अभी भी लापता हैं। वहीं जिला मंत्री तरलोक चंद शर्मा जी ने कहा कि आज इसी जैहादी मानसिकता के विरोध में बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद लाम्वंद होकर सड़क पर उतरने को मजबूर हुआ है हम इस इस्लामिक जेहादी मानसिकता व आतंकवाद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शित करते हुए हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार से मांग करते है ये कि योजनाबद्ध तरीके से इस नरसंहार को अंज़ाम देने वाले पूरे मोडयुल को बेनकाब करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा सुनाई जाऐ ताकि भविष्य में ऐसे कुकृत्यों की पुनरावृत्ति न हो सके। व नरसंहार में अपनी जान गंवा चुके सनातनी हिन्दू भाईयों को इंसाफ मिल सके। अगर भारत में ही हिन्दू समाज को धार्मिक यात्रा की आजादी नहीं है तो फिर कहां मिलेगी। इस दौरान सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया और सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ करके उनकी आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर जिला मंत्री तरलोक चंद शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मनीष सूद,जिला बिशेष संपर्क प्रमुख देसराज भाटिया,प्राखंड देहरा अध्यक्ष मदन लाल,जिला धर्म प्रसार प्रमुख विनोद डोगरा,जिला सत्संग प्रमुख बनीश शर्मा,रविन्द्र चम्याल,अभिषेक पादा, नरेंद्र सिंह ठाकुर,अध्यक्ष प्रागपुर तिलक राज, हेमराज,प्रवीण कुमार,दिलबाग सिंह ठाकुर,रविन्द्र शर्मा,नरेश सूद,लक्की राणा,पारस चौहान,कुलदीप कुमार, गोपाल शर्मा,

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *