सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल की सजा पर रोक लगाई -राजिंदर शर्मा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजिंदर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य और न्याय की पुष्टि करने वाला है। राहुल गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने से इनकार करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया है । उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए। सर्वोच्च अदालत को एहसास हुआ कि यह राहुल गांधी को चुप कराने का एक प्रयास है।भाजपा और उनके गुलामों के लिए एक सबक है। आप भले ही सबसे घटिया हरकत कर सकते हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हम एक सरकार एवं एक पार्टी के रूप में आपकी विफ़लताओं को सामने लाना और उन्हें उजागर करना जारी रखेंगे। हम अपने संवैधानिक आदर्शों को कायम रखेंगे और अपनी संस्थाओं में विश्वास बनाए रखेंगे जिन्हें आप पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। सत्यमेव जयते ! राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत केंद्र की भाजपा सरकार पर भारी पड़ेगी। भाजपा के झूठ, लूट, नफ़रत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ श्री राजिंदर शर्मा ने कहा कि लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फ़िर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे। जो ये सोचते थे कि राहुल जी की संसद सदस्यता छीनकर और खुद संसद से भागकर, देश की आवाज़ दबा देंगे..उनके लिए एक बड़ा सबक है ! पुरी कांग्रेस पार्टी को बहुत बहुत बधाई हो ।
सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल की सजा पर रोक लगाते ही
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजिंदर शर्मा ने कहा सत्य की जीत हुई। सत्य परेशान हुआ पराजित नही हुआ ।