Spread the love

Dc Solan ने sanwara टोल प्लाजा तुरंत बंद करने के आदेश दिए, शनिवार देर शाम जिला दंडाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के चेयरमैन मनमोहन शर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन आदेशों की अधिसूचना जारी होने के बाद लोगों में खुशी की लहर है। गौर रहे कि भारी बारिश से एनएच-5 का अधिकतर हिस्सा पूरी तरह से खस्ता हो चुका है। वहीं, बीती 2 अगस्त को चक्की मोड़ पर हुए भारी भूस्खलन के बाद तो एनएच का लगभग 40 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और तब से लेकर इस मार्ग पर यातायात बिल्कुल बंद है।पिछले कई दिनों से नेता, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं व आम जनमानस प्रशासन से टोल को बंद करने की गुहार लगा रहा था। शनिवार को एनएच के आसपास की छह पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी एक बैठक कर इस मामले को लेकर एक प्रस्ताव उपायुक्त सोलन को सौंपा था और उनसे जनहित में टोल प्लाजा को बंद करने की मांग की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला दंडाधिकारी व उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सनवारा टोल प्लाजा को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशें के तहत जब तक एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं होती है तब तक यह टोल बंद रहेगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *