Spread the love

चोरी करते हुए महिला ने देखा तो कर दिया कत्ल
शिमला जिले में युवक ने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की है। आरोपी ने गमछे से महिला का गला घोंटकर हत्या की हुई है। उधर वारदात की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया हुआ था। रस्सी से बाँधकर रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान कमला (65) पत्नी ज्ञान सिंह निवासी गांव मंढोल के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार मंढोल गांव में एक बागवान के घर पर काम करने वाले 22 वर्षीय युवक जब मंगलवार दोपहर के बाद चोरी की इरादे से महिला के घर पर गया तो वहां से 69 हजार रुपये और कुछ अन्य सामान चोरी करके भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद युवक को चोरी करते हुए महिला ने देख लिया। जिसके बाद महिला ने युवक को पकड़ लिया लेकिन युवक ने अपने कंधे से गमछा निकालकर महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी ।
जैसे ही घटना की सूचना परिवार वालों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर करीब तीन किलोमीटर दूर कायना गांव में बस रूकवाकर आरोपी को दबोचा लिया। प्राथमिक जांच के दौरान युवक के कब्जे से चोरी किए गए पैसे और अन्य सामान बरामद हुआ है। सूचना के बाद डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हत्या में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *