Spread the love

पर्यटक स्थल कुफरी मेें सैलानियों को मिलेगी शौचालय की बेहतर सुविधा  
शिमला 05 जनवरी । विश्व प्रसिद्ध स्थल  कुफरी में सैलानियों की सुविधा के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय का निर्माण किया गया है।  इससे पहले कूुफरी घूमने आए सैलालियों को शौचालय सुविधा न होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी । कूफरी श्वाह  पंचायत के उप प्रधान शशांक अत्री ने बताया कि हर वर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक प्रकृति की अनुपम छटा का नजारा देखने के लिए कूफरी आते हैं परंतु शौचालय सुविधा ने होने से विशेषकर महिलाओं को काफी दिक्कत पेश आती थी । उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा चार लाख 10 हजार की  राशि स्वीकृत की गई जिसके तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया । जिसमें पुरूष और महिला के लिए दो-दो शौचालय निर्मित किए गए है । उन्होने बताया कि शौचालय में पानी की व्यवस्था में जल शक्ति विभाग के एसडीओ विनोद शर्मा और जेई राजकुमार शर्मा द्वारा मुफ्त पाईप उपलब्ध करवाने के साथ साथ पानी का भी प्रबंध किया गया । उन्होने बताया कि इससे पहले कूफरी में ई -टाॅयलेट की सुविधा थी परंतु यह टायलट कामयाब नहीं थे । कूफरी पंचायत के प्रतिनिधियों ने  इस सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में रचनात्मक सहयोग देने के लिए  डीसी शिमला, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया और जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *