Spread the love

शिमला : निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी की प्रेरणा से रविवार को निरंकारी सत्संग भवन शिमला में संयोजक स्तरीय अंग्रेजी माध्यम का समागम शुरू हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ बाल संगत के बच्चों ने किया l समागम में जूनगा, शिमला, ठियोग, सुन्नी, चंबी (चौपाल) के संतों ने भाग लिया l समागम के सभी कार्यक्रम अंग्रेजी भाषा में हुए l प्रतिभागियों ने स्किट, भजनों तथा विचारों की प्रस्तुति दीl जोनल इंचार्ज एनपीएस भुल्लर के अनुसार कार्यक्रम में बहुत सारे प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी l श्री हेमराज भारद्वाज जी ने आए हुए संतों का धन्यवाद प्रकट किया l इन प्रस्तुतियों के जरिए कलाकारों ने मानवता की सीख दी तथा सतगुरु माता जी के द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को व्यक्त किया l अंग्रेजी माध्यम समागम के अंत में संत SD गिल जी द्वारा सतगुरु माता जी पावन संदेश दिया गयाl

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *