वाद विवाद प्रतियोगिता मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर जिला शिमला ने बाजी मारी।
शिमला, राष्ट्रीय विकास सस्था ने होली हेवन पब्लिक स्कूल भट्टाकुफर मे एक वादविवाद प्रतियोगिता नशा निवारण टॉपिक के ऊपर करवाई । जिसमें लगभग दो-तीन स्कूलों ने भाग लिया। इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस विषय के ऊपर विस्तार से अपने -अपने विचार रखे ।
संस्था के प्रधान डॉक्टर ओपी शर्मा ने इस प्रतियोगिता की बैठक की अध्यक्षता की इस सभागार में संस्था के वरिष्ठ उपपधान राजेश शर्मा तथा पूर्व में रहे शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर जीवन शर्मा और इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापक भी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर की अक्षिता वर्मा ने प्रथम स्थान तथा डिंपल ठाकुर ने
दूसरा स्थान ग्रहण किया। तीसरे स्थान पर होलीहे
वन पब्लिक स्कूल भट्टाकुफर का छात्र अनुराग रहा। संस्था के प्रधान ने इन सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए ।
अंत में संस्था के प्रधान ने संबोधित करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया उन्होंने आगे कहा की नशा बच्चों को बिगाड़ देता है बच्चों को अपने सहपाठियों को भी इससे दूर रहने की नसीहत देनी चहिए जिस प्रदेश के बच्चे नशे में संलिप्त रहते हैं वह प्रदेश कभी उन्नति नहीं करता है। उन्होंने अध्यापकों से भी बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर जोर दिया ।