दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री राम मन्दिर अन्नाडेल,शिमला में भगवान शिव कथा का भव्य आयोजन 24 सितम्बर से 28 सितम्बर तक।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के परिमहल,शिमला स्थित आश्रम में रविवार को सत्संग आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारम्भ प्रार्थना से हुआ जिसका गायन साध्वी मीनू भारती जी ने किया। सत्संग से साध्वी स्वेता भारती जी ने अपने विचारों में कहा कि हम सभी मृत्युलोक में रहते हैं कभी भी किसी की मृत्यु सम्भव है,इसीलिए जीवन के नष्ट होने से पहले प्रभु भगति से जीवन को सफल बनाना चाहिए।
साध्वी गार्गी भारती जी ने संगत को जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव कथा का भव्य आयोजन 24 से 28 सितम्बर को श्री राम मन्दिर,अनाडेल,शिमला में किया जा रहा है जिसका समय दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा कथा वाचन के लिए दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री दिवेशा भारती जी पधार रहे हैं।
कथा व्यास जी अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे भारत में धर्म,अध्यात्म,विज्ञान,भक्ति-रस एवं मधुर संगीत से परिपूर्ण कथामृत पान कराती हुई शिमला पधार रही हैं।
साध्वी गार्गी भारती जी ने कहा कि संस्थान सदैव ही शिमला में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और उसी श्रंखला में भगवान शिव कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।