Spread the love

“विजन प्लस – Seeking a World Without Childhood Blindness” के अंतर्गत आँखों की जाँच शिविर का आयोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, कॉलेज संजौली में किया गया। इस अवसर पर आँखों की जाँच वैन रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यह प्रोजेक्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 एवं 3011 का संयुक्त प्रयास रहा।

शिविर पाँच घंटे तक चला जिसमें कुल 311 कॉलेज विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया और अपनी आँखों की जाँच करवाई। अनेक छात्रों को यह तक पता नहीं था कि उन्हें चश्मे की आवश्यकता है, परंतु जाँच के बाद उन्हें चश्मा देने की आवश्यकता पाई गई। मौके पर चश्मे वितरित किए गए और कुछ को बाद में बनवाकर कूरियर द्वारा भेजा जाएगा। विशेष बच्चों के ABHI स्कूल के छात्र भी इस शिविर में सम्मिलित हुए और उनकी जाँच प्राथमिकता के आधार पर की गई।

कॉलेज के विद्यार्थियों में मोबाइल और स्क्रीन का अत्यधिक प्रयोग उनकी आँखों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में इस शिविर का आयोजन अत्यंत प्रासंगिक रहा। यहाँ पढ़ने वाले 3600 विद्यार्थियों की उपस्थिति इस स्थान को और भी महत्वपूर्ण बनाती है।

रोटरी क्लब शिमला के अध्यक्ष रोटेरियन करण बम्बा ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश का इस नेक परियोजना के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन संजीव सेठी और पीपी रोटेरियन अक्षय शास्त्री को परियोजना को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु आभार व्यक्त किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती भारती भगरा तथा रोटरैक्ट क्लब, कॉलेज संजौली ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उपस्थित सदस्य रहे – सहायक गवर्नर रोटेरियन मनु अग्रवाल, अध्यक्ष रोटेरियन करण बम्बा, उपाध्यक्ष रोटेरियन अमित पाल सूद एवं सचिव रोटेरियन डॉ. संदीप सौठा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *