नरेंद्र कटारिया बने प्रतिष्ठित शिमला क्लब के आजीवन अध्यक्ष
शिमला, 28 सितंबर।
देश के प्रतिष्ठित क्लबों में से एक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शिमला क्लब के रविवार को हुए वार्षिक चुनाव में नरेंद्र कटारिया को शिमला क्लब का सर्वसम्मति से आजीवन अध्यक्ष चुन लिया गया। नरेंद्र कटारिया वर्ष 1998 से शिमला क्लब के अध्यक्ष हैं और इस बार फिर से लगातार 28 वीं बार क्लब के अध्यक्ष चुने गए हैं। नरेंद्र कटारिया नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं और शहर के समाजसेवी के रूप में भी उन्हें जाना जाता है।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में एन के व्यास को उपाध्यक्ष, सुधीर चावला को महासचिव, विकास कपूर को संयुक्त सचिव, कुमारी शीनम कटारिया को कोषाध्यक्ष और एस के कालिया, एन सी सूद, विकास खरबंदा और अतुल झींगन को शिमला क्लब का कार्यकारी सदस्य चुना गया इसके अलावा अश्वनी गोयल को शिमला क्लब का सलाहकार चुना गया।
नरेंद्र कटारिया ने इस मौके पर कहा कि उनका लक्ष्य शिमला क्लब को देश के प्रतिष्ठित क्लबों में शुमार रखना है। उन्होंने कहा कि शिमला क्लब सक्रिय रूप से समाजसेवा के कार्यों से जुड़ा हुआ है और अपने सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच के अलावा रक्तदान शिविर, पौधारोपण तथा जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने जैसा कार्य भी करता है। शिमला क्लब से देश के अलग अलग क्षेत्रों से कई बड़ी कानूनी, राजनीतिक, और औद्योगिक हस्तियां जुड़ी हुई है।
