133 ईको टास्क फोर्स ने ‘स्वच्छोत्सव’ के मध्यम से जगाई स्वच्छता की लौ
शिमला, 04 अक्टूबर।
भारतीय सेना की 133 ईको टास्क फोर्स पहाड़ों की रानी व हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास इलाकों सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता की लौ जला रही है। इसी कड़ी में ईको टास्क फोर्स ने कई सामुदायिक हितधारकों के साथ मिलकर, ‘स्वच्छोत्सव’ थीम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन शिमला के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।
राष्ट्रव्यापी स्वच्छोत्सव और सफाई जागरूकता पहल के एक भाग के रूप में शिमला के मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के कर्मचारियों को इस ऐतिहासिक स्थल के प्राचीन पर्यावरण को बनाए रखने के लिए सफाई अभियान में शामिल किया गया। इस दौरान इको टास्क फ़ोर्स ने विरासत संरक्षण और सामुदायिक उत्तरदायित्व में स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया।
इको टास्क फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि अभियान के दौरान जागरूकता फैलाने में शैक्षणिक संस्थानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नवोदय विद्यालय, ठियोग ने स्वच्छता रखरखाव पर एक व्याख्यान आयोजित किया और सफाई अभियान भी चलाया जिसमें कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया और व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक स्वच्छता पर जोर दिया।
सामुदायिक भागीदारी के तहत कुफरी मार्केट, चीनी बंगला और कुफरी तालाब क्षेत्र में भारतीय होटल प्रबंधन, खानपान और पोषण संस्थान, कुफरी के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाते हुए सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई, सुन्नी के छात्रों ने भी उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान स्वच्छ समाज के प्रति युवाओं में जोरदार उत्साह देखा गया।
इको टास्क फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थलोट के युवा शिक्षार्थियों ने स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए स्वच्छता और जागरूकता पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय से सर्वोदय पर जोर देते हुए यह अभियान दर्शाता है कि किस प्रकार समावेशी सामुदायिक कार्रवाई राष्ट्रीय स्वच्छता लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।