Spread the love

श्री गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस समारोह को दिया जाएगा भव्य रूप – उपायुक्त

1 और 2 नवंबर को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित होने वाले समारोह को भव्य रूप दिया जायेगा। 

उपायुक्त ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह समारोह 1 व 2 नवम्बर, 2025 को ऐतिहासिक रिज मैदान और पदमदेव परिसर शिमला में आयोजित किया जाएगा।इस समारोह को बड़े स्तर पर भव्य रूप से आयोजित के निर्देश दिए हैं। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा और शिमला जिला प्रशासन के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए परिवहन व ठहरने की की सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम शिमला को आयोजन स्थल पर साफ़-सफाई और रिज पर ऐतिहासिक इमारतों को रौशनी से जगमग करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने मजबूत मंच और उसकी सुंदर सजावट भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समारोह के दौरान सेना, पुलिस और होमगार्ड के बैंड के जवान भी अपनी प्रस्तुति देंगे। 

उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर सभी अधिकारी मिलजुल कर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

यातायात, सुरक्षा और पार्किंग को लेकर योजना तैयार – एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि समारोह को लेकर यातायात, सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अपनी योजना तैयार कर ली है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *