Spread the love

हिमशिखा न्यूज़,ज्वालामुखी

एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर की अध्यक्षता में आज कोविड 19 टीकाकरण की व्यवस्था को लेकर खण्ड टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम कार्यालय ज्वालामुखी में आयोजित इस बैठक में धनबीर ठाकुर ने कोविड 19 से लड़ने के लिए वैज्ञानिकों एवं डाक्टरों के कार्य की बड़ी सराहना की। उन्होंने कहा कि कोई भी महामारी वैज्ञानिकों की क़ाबिलियत और हौसले से बड़ी नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह गर्व एवं हर्ष का विषय है कि कोविड 19 से निपटने के लिए तैयार की गयी वैक्सीन में भारतीय वैज्ञानिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा सरकार के निर्देशों के अनुसार अब टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए प्रशासन एवं चिकितस्क पूर्णतः तैयार हैं।
बैठक में बीएमओ ज्वालामुखी डाॅ. प्रवीण कुमार ने क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों संबंधित जानकारी सबके समक्ष रखीं। उपस्थित अधिकारियों ने कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित रणनितियों पर खुलकर विचार-विमर्ष किया। इस दौरान विभिन्न उपस्मितियां बनाई गई, जिन्हें अगली कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम धनबीर ठाकुर सहित उपमंडल के सभी अधिकारियों ने टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने की बात कही। जिससे कोविड 19 महामारी से बचने के लिए टीकाकरण को सुनियोजित एवं सुरक्षित ढंग से किए जाने में सफलता प्राप्त हो सके।इस अवसर पर डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल, तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश चंद्र शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुनील कमर, एसडीओ विद्युत विभाग करण गुलेरिया सहित उपमंडल से विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *