Spread the love

सुरेश महाजन जल शक्ति विभाग धर्मशला में चीफ़ इंजीनियर पद पर नियुक्त
दो जिलों पर रखेंगे नजरहैं शाहपुर (कोहली )शाहपुर निवासी सुरेश महाजन जल शक्ति विभाग धर्मशाला जोन में चीफ़
इंजीनियर का पद सम्भालेंगे और सरकार द्वारा उन्हें दो जिलो काँगड़ा और चंबा की जिम्मेवारी दी गई है इससे पहले सुरेश महाजन चीफ़ इंजीनियर पद पर मंडी में तेनात थे उनका तबादला धर्मशाला में हो गया हो गया
मूल रूप से सिहुंता जिला चंबा के रहने वाले सुरेश महाजन अब शाहपुर मेंbरहते हैं इनके माता पिता दोनों शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद पर रह चुके हैं उन्होंने ताबो (लाहोल सपिति) से सहायक अभियंता के तौर पर जलशक्ति विभाग में अपनी सेवा शुरू की थी और कई जिलो में इन्होनेविभिन्न
पदों पर विभाग में अपनी सेवाएँ दी |इससे पहले जल शक्ति विभाग धर्मशाला में अधिसाशी अभियंता तथा एस ई पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं

सुरेशमहाजन ब्रिक्स व् एशियन डवलपमेंट बैंक के अंतर्गत पूरे प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्रो में विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु
प्रोजेक्ट मनेजमेंट यूनिट मंडी में चीफ़ इंजीनियर पद पर कार्यरत थे इनके
कार्यकाल में यह सभी प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए उन्होंने कहा कि उनका उदेश्य सरकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए शुद्ध एव सवच्छ पेयजल नियमित रूप से हर घर में उपलब्ध हो और बंद पड़ी सिंचाई योजनाओं का जीर्णोद्वार करके खेतो में पानी पहुँचाना सुनिच्छित करने के प्रयास किये जायेंगे जिससे बागवानी व् कृषि में युवा वर्ग आजीविका कमा सके इसके अतिरिक्त मल सिंचाई योजनाओं पर भी विशेष बल दिया जायेगा |

उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ,उप मुख्यमंत्री
मुकेश अग्निहोत्री व् विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का धन्यबाद
किया

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *