Spread the love

चिंतपूर्णी में भिंडरावाला व खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ हिमाचल सहित देश में प्रदर्शन होंगे: वीरेश शांडिल्य

खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले पतवंत सिंह पन्नू का जिंदा रहना राष्ट्र के लिए खतरा: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया
शिमला- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सौ करोड़ हिंदूओं की आस्था का प्रतीक माता चिंतपूर्णी के शहर में जरनैल सिंह भिंडरावाला व खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ शिमला हिमाचल के तमाम जिलों सहित देश में खालिस्तान के झंडे जलाएगा व आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। वीरेश शांडिल्य ने आज जारी प्रेस ब्यान में कहा कि खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले आतंकवादी हैं और पाकिस्तान के साथ मिलकर पंजाब सहित देश का माहौल खराब कर रहे हैं। और उन्होंने कहा कि खालिस्तानियों ने हिमाचल में जाकर भिंडरावाला जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद तो लिखा ही और यह भी लिखा कि हिमाचल खालिस्तान बनेगा। उन्होंने कहा कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को राज्य सरकारों के साथ मिलकर खालिस्तानियों राष्टÑद्रोह के मुकदमें दर्ज कर जेल में डालना होगा। शांडिल्य ने कहा कि कैनेडा में बैठकर आतंकवादी व पाकिस्तानी आतंकी संगठनों व आईएसआई का दलाल गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब, हिमाचल, दिल्ली सहित देश का माहौल खराब कर रहा है जिसे जिंदा रहने का कोई अधिकार नही हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह चिंतपूर्णी में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए इससे पहले भी देश द्रोही ताकते धर्मशाला सहित हिमाचल के कई जिलों में भिंडरावाला के नाम पर दहशत फैला चुके हैं लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया उनको मुंहतोड़ जवाब देगा और जल्द ही देश के गृहमंत्री सहित हिमाचल के सीएम व हिमाचल के राज्यपाल को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शिकायत सौंपकर खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *