राष्ट्रीय विकास संस्था ने शिमला के नजदीक शोघी के प्राइवेट संस्था आईटीआई हिम एजुकेशन संस्थान में प्रशिक्षूओ को आने वाले चुनाव के बारे में जागरूक किया।
संस्था के प्रधान डॉक्टर ओपी शर्मा तथा वरिष्ठ उप प्रधान राजेश शर्मा ने देश की लोकसभा के लिए चुनाव हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे हैं इसमें चार सीटों मंडी कांगड़ा ,शिमला एवं हमीरपुर के लिए 1 जून 2024 को मतदान होगा देश को सशक्त बनने में एक-एक वोट का महत्व है इन परशिक्षूओ को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि आप सभी के समर्थन और सहयोग से लोकतंत्र के प्रणाली मजबूत होगी ।
वरिष्ठ उपप्रधान शर्मा ने आगे कहा की नये मतदाता जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं वे बड़ी सावधानी से मत का प्रयोग करें और शत-प्रतिशत मतदान करें ताकि आपके पहली बार के मतदान से देश की लोकतंत्र सरकार बन सके।