Spread the love

हिमाचल में प्री मानसून बारिश 15 जून से, आगामी तीन दिन प्रदेश में बारिश की संभावना

तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट, 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दस जून से सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि राज्य में 15 जून के बाद प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में पहली से छह जून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। इस अवधि में 10.8 एमएम बारिश को सामान्य माना गया है।
पहली से छह जून के बीच 15.6 एमएम बारिश दर्ज हुई। कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश हुई। कांगड़ा में सामान्य से 17 फीसदी, मंडी में तीन, शिमला में 28 और ऊना में 15 फीसदी कम बारिश हुई। जिला बिलासपुर में सामान्य से 130, चंबा में 31, हमीरपुर में चार, किन्नौर में 57, कुल्लू में 28, लाहुल-स्पीति में 219, सिरमौर में 69 और सोलन में 59 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई।
अधिकतम तापमान
धौलाकुआं 40.0,ऊना 39.1, बिलासपुर 39.9, हमीरपुर 38.0, चंबा 37.0, कांगड़ा 37.4,सुंदरनगर 37.4,बरठीं 36.9,भुंतर 34.5,सोलन 33.1, मंडी 36.0,धर्मशाला 32.7, रिकांगपिओ 30.0 व शिमला 28.0 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान
शिमला 15.6, सुंदरनगर 21.4, भुंतर 16.5, कल्पा 9.0, धर्मशाला 20.2, ऊना 21.6, नाहन 25.5, केलांग 5.8, पालमपुर 17.0, सोलन 15.6, मनाली 12.1, कांगड़ा 21.4, मंडी 19.5, बिलासपनुर 22.8, हमीरपुर 20.7, चंबा 19.2, डलहौजी 10.9, जुब्बड़हट्टी 18.8, कुफरी 12.7, कुकुमसेरी 5.9, नारकंडा 10.5, भरमौर 14.0, रिकांगपिओ 12.2 डिग्री सेल्सियस

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *