Spread the love

67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने सिडनी पहुँचे कुलदीप पठानियां ।

हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने आज भारतीय समयानुसार 3 बजकर 25 मिनट पर सिडनी (आस्ट्रेलिया) पहुँच गए हैं। उनके साथ विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी सिडनी गए हैं। कुलदीप सिंह पठानियां 5 से 8 नवम्बर तक सिडनी स्थित न्यू साउथ वेल्स में आयोजित होने वाले राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के उपरान्त तीन देशों क्रमश: न्यूजीलैंड, जापान तथा दक्षिण कोरिया के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे। कुलदीप पठानियां गत रात्री इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले वायु मार्ग द्वारा मलेशिया (क्वालालम्पुर) पहुँचे तथा 2 घण्टे के विश्राम के बाद सिडनी के लिए रवाना हुए। विधान सभा अध्यक्ष     5 से 8 नवम्बर, 2024 तक राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए सिडनी में ही रहेंगे। कुलदीप सिंह पठानियां सम्मेलन के दौरान चर्चा के लिए चयनित तीनों विषयों पर अलग- अलग समय में अपना सम्बोधन देंगे। विधान सभा अध्यक्ष सम्मेलन के प्रथम दिन “पुलों का निर्माण:  स्वदेशी लोगों के साथ सार्थक जुड़ाव के लिए संसदीय रूप रेखा’’  विषय पर अपना सम्बोधन देंगे। कुलदीप पठानियां सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सभी सत्रों में भाग लेंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *