डाइट देहलॉ में पीएम श्री स्कूलों की पांच दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन ,15 स्कूलों के 59 अध्यापकों ने लिया हिस्सा II
ऊना,हिमाचल प्रदेश
समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश और जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान देहलॉ के तत्वाधान में पीएम श्री स्कूलों के अध्यापकों के लिए चल रही पांच दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन डाइट देहलॉ मे संपन हुआ।कार्यशाला का शुभारंभ डाइट प्रधानाचार्य श्री राकेश अरोड़ा जी के द्वारा किया गया। जबकि इसका समापन उप निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण नीलम द्वारा किया गया । उप निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण नीलम ने बताया कि शिक्षक क्षमता प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने एवं जीवन पर्यन्त शिक्षा को बढ़ावा दिया जाने का लक्ष्य है तथा अच्छे शिक्षक विकसित करना है, जो तर्क संगत विचार एवं चिन्तन के शैक्षिक स्तम्भ हो । उन्होंने अध्यापकों से आवाहन किया कि विद्यालयों में हर कार्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही हो । पीएम श्री के जिला नोडल अधिकारी श्री केवल सिंह चंदेल जी ने बताया कि इस योजना के तहत स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। स्मार्ट क्लासरूम ,डिजिटल पुस्तकालय ,एडिजिटल लैब्स जैसी आधुनिक सुविधाएं विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएगी। इस कार्यशाला में जिला के पंद्रह पीएमश्री विद्यालयों के 59 अध्यापकों ने हिस्सा लिया तथा अध्यापकों ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण में कंप्यूटर से संबंधित बारीकियों को समझने का पूरा प्रयास किया तथा
क्यान (KYAN ) से संबन्धित विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण रिसोर्स पर्सनस अंकुर सूद,संजीव कुमार,वासुदेव ठाकुर, संजय सांख्यान वित्त नियंत्रक ऊना, राज सिंह प्राचार्य जेएनवी, डॉ. शिव कुमार, प्रीतपाल सिंह प्रबंधन सूचना प्रणाली डाइट ऊना द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डाइट ऊना समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।