न्यू शिमला रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल नगर निगमशिमला आयुक्त भूपिंदर अत्री से मिला और निवासियों की कठिनाइयों को लेकर ज्ञापन दिया।सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर ओ पी शर्मा ने नगर निगम द्वारा समाधान शिवर तथा सफाई अभियान चलाने का स्वागत किया।डॉक्टर शर्मा तथा जीन शर्मा नेसफाई सड़क मुरम्मत कूटों के आतंक सूखे पेड़ों को काटना दीवारों सीढियों के मुरम्मत पार्किंग निर्माण आदि की मांग दोहराई।आयुक्त महोदय नेसभी विषयों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।