डलहौजी,हिमशिखा न्यूज़ 05/06/2022
भारत के 37 कैंटोनमेंट बोर्ड के अस्पतालों में आज खुले आयुर्वेद केंद्र
भारतवर्ष में कुल 62 कैंटोनमेंट बोर्ड है और आज 37 कैंटोनमेंट बोर्ड के अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र खोले गए हिमाचल में कुल 6 कंटोनमेंट बोर्ड हैं इसी योजना के तहत आज डलहौजी कैंट के अस्पताल में भी आयुर्वेद केंद्र खोला गया जिसका उद्घाटन आयुष मंत्रालय से आए डॉक्टर अमित गजर वल ने किया
डलहौजी कैंट की मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने डलहौजी कैंट के अस्पताल में तैनात हुए आयुर्वेद डॉक्टर अमित गजर बल को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया मेवल क्रिस्टियन ने कहा की इसी तरह का आयुर्वेद केंद्र बकलोह कैंट
में भी खोला गया है और वहां भी आयुर्वेद डॉक्टर ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है मेवल क्रिस्टियन ने कहा की डलहौजी कैंट और बकलोह कैंट दोनों के अस्पतालों में अब वहां के स्थानीय लोग एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ भी उठा सकेंगे
इसके अतिरिक्त आज डलहौजी कैंट अस्पताल में एमडी डॉक्टर गरिमा शर्मा मिश्रा ने भी ज्वाइन किया है जिससे दूसरे रोगियों के अतिरिक्त महिला रोगियों को इसका लाभ होगा डलहौजी कैंट की मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने डॉ गरिमा शर्मा मिश्रा का भी फूलों का गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया
इस समारोह में स्थानीय लोगों के इलाबा रूपेश कल्याण, बाबर मसूद, मदन और रमेश उपस्थित थे