शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 07/06/2022
शिमला ग्रामीण के मांदरी में दंगल 19 जून को
शिमला ग्रामीण के मांदरी गांव में आगामी 19 जून को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश प्रदेश के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री दुरी चंद वर्मा व सचिव मनोहर मनु ने बताया कि मांदरी गांव में पिछले कई वर्षो से दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले दो वर्षो के कारण इस प्रतियोगिता पर ग्रहण लग गया था। लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो जाने के बाद समिति द्वारा इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के सभी लोगों ने सहयोग दिया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के सभी लोगों से बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है।