राष्ट्रीय विकास संस्था ने हिमाचल सरकार से लावारिस कुत्तों तथा बंदरो के समाधान का आग्रह किया
राष्ट्रीय विकास संस्था ने राजधानी में लावारिस कुत्तों तथा बंदरों के बढ़ते आतंक पर गहरी चिंता जताई है संस्था ने हिमाचल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अभी तक लागू नहीं किया है।
संस्था के प्रधान डॉक्टर ओपी शर्मा तथा वरिष्ठ उप प्रधान राजेश शर्मा ने कहा है की शहर में आए दिन कुत्ते और बंदर महिलाओं ,बुजुर्गों तथा बच्चों को हर रोज काट रहे हैं माल रोड और रिज मैदान जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। शहर की जनता इनसे राहत चाहती है इसके लिए सरकार तथा नगर निगम को सख्त कदम उठाना चाहिए जो कुत्ते बार-बार लोगों को काट रहे हैं उन्हें पकड कर डागहट में रखना चाहिए।
इन दोनों नेताओं ने आगे कहा है की हर महीने काटने के केसो में शिमला के अस्पतालों में संख्या बढ़ती जा रही है शिमला आ रहे सैलानी भी परेशान हो गए हैं आज भी शहर में जगह-जगह पर कुत्ते और बंदरों को खुले में खाना खिलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
संस्था ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते इसका कोई समाधान नहीं हुआ तो संस्था न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।