Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।16/06/2022 

90 दिन के भीतर होगी अग्निपथ भर्ती की शुरुआत


देश के युवाओं के लिए अग्निपथ भर्ती योजना के तहत चार साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती होने का मौका दिया जा रहा है। इस योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। साढ़े 17 साल से 21 वर्ष आयु वर्ग के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र होंगे। अग्निवीर बनने के लिए दसवीं से लेकर जमा दो कक्षा तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे। सेना में अभी औसत उम्र 32 साल है जो अगले छह से सात साल में घटकर 24 से 26 साल के बीच आ जाएगी। इस योजना को रक्षा बलों के खर्च को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा भी माना जा रहा है।

चार साल के सेवाकाल के बाद 75 फीसदी जवानों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। अधिकतम 25 फीसदी को रेगुलर कैडर में जगह मिलेगी। लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने कहा कि भर्ती की शुरुआत 90 दिन के भीतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पहले भर्ती नियम थे अग्निपथ के लिए वही नियम रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अग्निवीरों को पहले साल 4.76 से चौथे साल तक 6.92 लाख वेतन और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। पहली भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *