जोगिंदरनगर,हिमशिखा न्यूज़ 21/06/2022
जोगिंदरनगर के मेला मैदान में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मेला मैदान जोगिन्दर नगर में जोगिन्दर नगर प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने की। योग शिक्षक आकृति राणा व रोशन लाल शर्मा ने सभी उपस्थित जनों को योग की क्रियाएं करवाईं।
इस अवसर पर प्रकाश राणा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 10 से 15 मिनट योग करना चाहिए। योग से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ बनता है बल्कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज भारत ने पूरी दुनिया को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का मंत्र दिया है। वर्ष 2015 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई है तथा आज पूरी दुनिया के लगभग 200 देशों में योग को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से जहां भारतीय प्राचीन संस्कृति पूरी दुनिया तक पहुंची है तो वहीं योग शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाने का मंत्र पूरी दुनिया को प्रदान कर रहा है।
इससे पहले विधायक प्रकाश राणा ने ज्योति प्रज्ज्वलित की तथा आयुर्वेद के जनक धनवंतरि की प्रतिमा में माल्यार्पण भी किया।