शिमला,हिमशिखा न्यूज़।21/06/2022
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड, प्रदेश की जनता को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने जानकारी दी कि पिछले कल शिमला के यू0एस0 क्लब में लगी आग से विद्युत बोर्ड के दो ट्रांस्फार्मर पूरी तरह से जल गए है। क्षतिग्रस्त ट्रांस्फार्मरों को बदलने व अन्य सम्बन्धित बहाली कार्यों को करने का कार्य युद्ध स्तर पर घटना के तुरन्त बाद शुरू कर दिया गया था।
विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक ईं0 पंकज डडवाल आग लगने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पंहुच गए थे। उन्होंने क्षतिग्रस्त कार्यों की बहाली के लिए तुरन्त निर्देश दिए जिसमें बहाली कार्यों के लिए कर्मचारियों की 2 टीमों ने दिन-रात कार्य कर आज बहाली का कार्य पूरा कर लिया है तथा दो.नए ट्रास्फार्मरों को स्थापित कर व अन्य .आवश्यक कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा कर आज सांय विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर दी गई है। मुख्य अभियन्ता दक्षिण शिमला को आग लगने की घटना के लिए जांच कमेटी का गठन करने को कहा है, जो घटना के कारणों की रिर्पोट, बोर्ड प्रबन्धन को सोंपेंगे।