श्री नयनादेवी,हिमशिखा न्यूज़।24/06/2022
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत टोबा के नीलां गांव में श्री नयनादेवी जी विधानसभा के विधायक राम लाल ठाकुर ने सामुदायिक भवन का उदघाटन किया।करीब 1 लाख रु की लागत से बने इस सामुदायिक भवन से अब नीलां गांव में सार्वजनिक काम के लिए परेशानी से निजात मिलेगी।पिछले दिनों टोबा पंचायत प्रधान रामदास चौधरी द्वारा ध्यान में लाए गए मामले के बाद राम लाल ठाकुर ने विधायक निधि से इस भवन के लिए राशि देने की घोषणा की थी।जिसके बाद इस काम के पूरा हो जाने के बाद आज इस भवन को जनता के लिए समर्पित कर दिया गया।इससे पहले राम लाल ठाकुर द्वारा गुरु रविदास के गुरूद्वारे में भी शीश नवाकर आशीर्वाद लिया गया।