शिमला,हिमशिखा न्यूज़।24/06/2022
राष्ट्रपति चुनाव से सम्बन्धित विधान सभा सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में पूर्वाह्न 11.00 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा, जिलाधीश जिला शिमला,आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला,मोनिका भटूंगरु, निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग हरबंस ब्रेस्कॉन, अतिरिक्तमुख्य चुनाव अधिकारी, दलीप नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिमला, सुशीलकुमार शर्मा, उप सचिव विधान सभा संजीव गुप्ता, उप निदेशक, लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0 प्र0 विधान सभा हरदयाल भारद्वाज, उप मुख्य निर्वाचन अधिकरी हरबंस धीमान,जिला कोषाधिकारी जिला शिमला, जगदीश शर्मा, तथा चुनाव विभाग के कई अन्य अधिकरी मौजूद थे।इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रपति चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों पर गहन चर्चा की गई तथा विधान सभा सचिवालय में स्थापित किये जा रहे मतदान केन्द्र का भी निरिक्षण किया गया । बैठक
में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र की सुरक्षा तथा साज- सजावट के भी उचित दिशा निर्देश दिये गये । गौरतलब है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधान सभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में स्थापित मतदान केन्द्र पर विधान सभा सदस्यों द्वारा मतदान किया जायेगा।