नई दिल्ली,हिमशिखा न्यूज़ 24/06/2022
बैंक कर्मियों की 27 जून को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित, बैठक में हुआ फैसला
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बैंक कर्मियों की 27 जून को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में चीफ लेबर कमिश्नर के साथ हुई बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन बैंक कर्मियों की मांगों पर बातचीत के लिए तैयार हो गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के उप महासचिव नरेंद्र चौहान और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के महासचिव प्रेम वर्मा ने बताया कि सीएलसी की मध्यस्थता के बाद आईबीए बैंक कर्मियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है। एक जुलाई को बैठक में बैंक कर्मियों की मांगों पर चर्चा होगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन के पुन: निर्धारण सहित बैंक कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर 27 जून को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था।