शिमला,हिमशिखा न्यूज़।04/07/2022
अर्धसैनिक बलों की भलाई संबंधित मुददों को लेकर कॉनफैडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर पूर्व आईजी सुरेश कुमार के नेतृत्व में सदस्यीय 15 प्रतिनिधिमंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अलैकर से शिमला राजभवन में मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
‘कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महामहिम राज्यपाल से प्रदेश में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की आवश्यकता पर बल दिया ताकि सेवारत, सेवानिवृत एवं शहीद परिवारों की पेंशन, पुनर्वास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में उपरोक्त बोर्ड मददगार साबित हो सके। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नवंबर 2012 को जारी आदेश को लागू किया जाए जिसमें सेना की तर्ज 23 पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को एक्स मैन का दर्जा दिया गया है।
अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने शहीद परिवारों को मिलने वाली सहायता सम्मान राशि को बढ़ाकर करोड़ रूपए करने कि महामहिम राज्यपाल से गुहार लगाई ताकि जिस जवान ने देश के लिए सर्वोतम बलिदान दिया उसके परिवार के भरण पोषण में उपरोक्त मिली सिद्ध हो सके। सम्मान राशि सहायक पूर्व आईजी सुरेश कुमार ने राज्यपाल से प्रदेश के हर जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं वास्ते जिला स्तर सी जी एच एस पर डिस्पैंसरियों/वेलनेस सैंटरों की स्थापना की जाए ताकि प्रदेश के दुरदराज एवं दुर्गम पहाड़ी इलाकों में रहने वाले हजारें पैरा मिलिट्री चौकीदार लाभान्वित हो सकें, साथ ही सभी सुविधाओं से सुसज्जित अस्पतालों को पैनल में नामांकित किया जाए। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय को लाखों पैरामिलिट्री परिवारों की ओर फुलों का गुलदस्ता भेंट किया गया। महामहिम राज्यपाल द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा देश के प्रति की गई निस्वार्थ सेवाओं की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि उपरोक्त भलाई संबंधित मुददों को सिफारिश के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजेंगे।