शिमला,हिमशिखा न्यूज़।09/07/2022
कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला की स्वीकृति से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद लोकसभा ने प्रदेष कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को जिला एवं जोन स्तर पर जिमेवारी सौंपी ह।
प्रदेश काँग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची को प्रभारी जिला किन्नौर लगाया है, जबकि प्रदेश महासचिव बृज मोहन सोनी जिला चंबा का सहप्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश महासचिव रितेश कपरेट कोजिला किन्नौर का प्रभारी महासचिव लगाया गया है। प्रदेश महासचिव धर्मपाल ठाकुर को कार्यकारी अध्य्क्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी हर्ष महाजन के साथ सम्बद्ध किया गया है। धर्मेंद्र धामी को प्रभारी महासचिव जिला ऊना, बलविंदर सिंह बबलू को सहप्रभारी महासचिव जिला ऊना, प्रदेश महासचिव अविनाश कपिला को सहप्रभारी जिला बिलासपुर तथा विवेक कुमार महासचिव को जिला हमीरपुर का सहप्रभारी लगाया गया है।
प्रदेश महासचिव महेंद्र स्तान को जिला सोलन का प्रभारी महासचिव लगाया गया है ।
रोहित वत्स धामी को जिला लाहौल स्पिति में प्रदेश महासचिव भुवनेश्वर गौड़ के सहयोग के लिए जिम्मेदारी दी गई है और वह जिला के सभी ब्लाको में संगठनात्मक मामलों में समन्वय स्थापित करेंगें।