शिमला,हिमशिखा न्यूज़।10/07/2022
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सिंह सभा शिमला द्वारा गेयटी थियेटर में आयोजित “जादगी नींद” डॉक्यूमेंट्री फिल्मांकन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
डॉक्यूमेंट्री के फिल्मांकन के बाद शहरी विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि फिल्म का निर्माण वर्चुअल रियलिटी पर आधारित है। आज के दौर में इस फिल्म को ज्यादा से दिखाने की आवश्यकता है ताकि आज मनुष्य खुद के साथ साथ अध्यात्म की दुनिया को न भूले।उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री का निर्माण वास्तविक आधार पर किया गया है क्योंकि आज 3 साल का बच्चा भी मोबाइल फोन के साथ खाना खाता है।उन्होंने कहा कि वर्चुअल रियलिटी के गुण भी है एवं अवगुण भी है। इसका इस्तेमाल हमे सोच समझ कर करना चाहिए।इस अवसर पर सेवानिवृत पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में निदेशक जागदी नींद मनप्रीत सिंह, एक्टर हरप्रीत सिंह, गुरु सिंह सभा शिमला अध्यक्ष जसविंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।