Spread the love

धर्मपुर,हिमशिखा न्यूज़।13/07/2022 

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अंतर्गत पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत चनावग व कोटला भझोल, भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत चमबी व भड़ेच, लोटस वेलफेयर सोसायटी के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत धार (पाटला) व धर्मपुर, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत शकराह व मकरोग, जयश्वरी लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत थाना व चवारी, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत खारू व कुमबड़ा तथा जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत प्राशन व माहोली में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रुपये से कम हो, जिनके नाम राजस्व रिकाॅर्ड में मकान बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।  
कलाकारों ने बताया कि नशे को छोड़ हम न केवल अपना बल्कि समाज और प्रदेश का उद्धार करते हैं। नशा एक ऐसी बीमारी है जोकि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो गया है। नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत रहकर हम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे देश व प्रदेश की उन्नति होगी।  
इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित लोगों से सही तरीके से मास्क लगाने, हाथों को सैनेटाइज करने या निरंतर धोने, दो गज की दूरी के नियम को अपनाने, आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने, अनावश्यक रूप से भीड़ न जुटाने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भड़ेच के प्रधान सरूप ठाकुर, धार (पाटला) के उप-प्रधान दीप राम, धर्मपुर की प्रधान विनिता वर्मा, चनावग के प्रधान जगदीश शर्मा, कोटला भझोल की प्रधान रमा ठाकुर, शकराह के उप-प्रधान रमेश, प्राशन की वार्ड सदस्य रंजना, माहोली की वार्ड सदस्य मंज व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *