Spread the love

सोलन,हिमशिखा न्यूज़ 14/07/2022

कलाकारो ने किया ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे जागरूक

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम से आमजन को अवगत करवाने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान आरम्भ किया गया। इसी संदर्भ में आज अक्षिता लोक सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत वाकनाघाट, पर्वतीय लोक मंच दाड़वा ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बुघार कनैता, सप्तक कला रंग मंच कण्डाघाट सोलन ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत हरिपुर और ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी तथा हिम सांस्कृतिक दल ममलीग ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत सनवारा में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक किया।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे जागरूक किया।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के आवासहीन लोगों के लिए वर्तमान सरकार द्वारा घरों का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सनवारा के प्रधान दिनेश ठाकुर, ग्राम पंचायत बुघार कनैता की प्रधान हेमा कुमारी, ग्राम पंचायत हरिपुर की प्रधान सुमन लता, ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के प्रधान हरीश कुमार, ग्राम पंचायत बुघार कनैता के उप प्रधान पूर्ण सिंह, ग्राम पंचायत सनवारा के उप प्रधान तुला राम, ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड सदस्य लीला देवी, रीता देवी, ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के वार्ड सदस्य प्रोमिला, कृष्णा देवी, नेकराम, प्रदीप, ग्राम पंचायत सनवारा के वार्ड सदस्य रमेश कुमार, मंजुबाला, चमन लाल, लता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *