हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 16/07/2022
22 जुलाई तक बंद रहेगी लिंक रोड़ से बलोह सडक़
लिंक रोड़ से गांव बलोह की ओर जाने वाली सडक़ पर यातायात 22 जुलाई तक बंद किया गया है। उक्त सडक़ के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए लिंक रोड़ से गांव बलोह पर वाहनों की आवाजाही 22 जुलाई तक बंद की गई है। इस अवधि के दौरान यातायात के लिए लबंलू-नुहाड़ा वाया डुगली-दवरेड़ा या कैहरवीं चौक से झनिक्कर वाया विरड़ी वलोह सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।