Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 18/08/2022

देहरा में निरीक्षण कुटीर का स्थान बदलने की कोशिश पर लोग नाराज़
निरीक्षण कुटीर को एक नेता की गृह पंचायत में ले जाने की कोशिश
देहरा विधानसभा में अधिकारियों की मनमर्जी सर चढ़ कर बोल रही है ताज़ा कारनामा देहरा वन विभाग का है वन मंडल देहरा के अंतर्गत दरकाटा बिट में बनखंडी पंचायत के सिरा दा परोह में वन विभाग की एक निरीक्षण कुटीर बनना प्रस्तावित थी जिसका प्रस्ताव वन मंडल देहरा ने उच्च अधिकारियों को भेजा था लेकिन जब इसकी सेंक्शन उच्च अधिकारियों से वापिस देहरा वन मंडल कार्यालय पहुंची तो निरीक्षण कुटीर के बनने बाले स्थान सिरा दा परोह के साथ खेरियाँ पंचायत का नाम जुड़ चुका था जबकि वन विभाग की दारकाटा बिट में खेरियाँ नाम का कोई स्थान नही है यह खुलासा एक प्रधान द्वारा मांगी गई आर टी आई से हुआ. गौरतलब है कि खेरियाँ देहरा के एक नेता की गृह पंचायत है इस तरह से उच्च स्तर पर कागजो के साथ हुई छेड़ छाड़ इस निरीक्षण कुटीर के स्थान को बदलने की कुच्छ प्रभावशाली लोगों की साजिश ही लग रही है. इस पर सबाल खड़े करते हुए बनखंडी पंचायत के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि वन विभाग पहले यह बताए कि जब सैंक्शन सीरा दा भरो के नाम से गई थी तो फिर खैरियां पंचायत का नाम इसके साथ कैसे आ गया.यह मामला देहरा भाजपा युवा नेता डॉ सुकृत सागर के ध्यान में आया तो उन्होंने वन विभाग से 24 मई को इस सारे मामले की जानकारी मांगी व डी एफ ओ देहरा से इस विषय मे बात की परिणामस्वरूप अधिकारियों ने मामला बिगड़ता देख 27 मई को जारी पत्र में अपने स्तर पर ही खेरियाँ का नाम हटा दिया. लेकिन स्थानीय लोगों को अभी भी इस बात पर संशय है कि वन विभाग किसी प्रभावशाली व्यक्ति के प्रभाव में इस निरीक्षण कुटीर को सिरा दा परोह की जगह खेरियाँ में न बना दे. क्योंकि प्रशासनिक, तकनीकी व वितीय स्वीकृति में सिरा दा परोह के साथ खेरियाँ गांव का ही नाम है.


मामला मेरे ध्यान में आया है मैंने इस बाबत वन मंडल अधिकारी से बात की है यह निरीक्षण कुटीर बनखंडी के लिए स्वीकृत हुई है इसे वहीं पर बनवाएंगे. जरूत पड़ी तो सरकार व वन मंत्री के समक्ष भी बात रखूंगा. हमारी सरकार में कोई किसी के साथ अन्याय नही कर सकता. खेरियाँ में पहले की एक निरीक्षण कुटीर का कार्य चल रहा है.
डॉ सुकृत सागर, भाजपा नेता देहरा

यह निरीक्षण कुटीर जहां के लिए स्वीकृत हुई है वहीं बनेगी. इसके साथ खेरियाँ गांव का नाम कैसे जोड़ा गया इसकी जानकारी मुझे नही. यह क्लेरिकल गलती है या किसी के कहने पर हुआ कुच्छ नही बोल सकता
सन्नी वर्मा, वन मंडल अधिकारी देहरा

जंहा के लिए सरकार से स्वीकृति हुई होगी यह निरीक्षण कुटीर वहीं बनेगी. इसके अलाबा ज्यादा जानकारी आप डी एफ ओ देहरा से ले सकते हैं
प्रदीप ठाकुर, सी सी एफ, हमीरपुर


फारेस्ट इंस्पेक्शन हट की सैंक्शन सीरा दा भरो नाम से ही गई है और यह हट सीरा दा भरो में ही बनना चाहिए । वन विभाग पहले यह बताए कि जब सैंक्शन सीरा दा भरो के नाम से गई थी तो फिर खैरियां गांव का नाम कैसे आ गया। अगर विभाग यह हट कहीं और बनाता है तो फिर आसपास की सभी पंचायतों के विरोध का सामना करने को तैयार रहे।
विजय कुमार, प्रधान बनखंडी पंचायत ।
सीरा का भरो में बन विभाग का विश्राम गृह बनना जो प्रस्तावित था वो सीरा का भरो में ही बनना चाहिए। यह लोकेशन ठीक है और एन.एच किनारे है वहीं साथ में तीन – चार पंचायतें लगती हैं जिनको इसका फायदा होगा।अगर यह कहीं और बनाया गया तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
सुरिन्दर पराशर, प्रधान कल्लर पंचायत

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *