Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 18/07/2022

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू की प्रधानाचार्य डॉ रशिमा राणा,उप प्रधानाचार्य लोकेंद्र नेगी,एनसीसी इंचार्ज मनोरमा शर्मा,प्राध्यापक यशवीर चौहान व सतेंद्र शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में 1 से 10 जुलाई 2022 को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी आर गार्गी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प-224 में जूनियर विंग में ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी है। प्रधानाचार्य डॉ रशिमा राणा ने छात्रों को बधाई देते हुए एनसीसी के मोटो एकता व अनुशासन को आगे बढाने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के महत्व की प्रशंसा की।

कैम्प की जानकारी देते हुए एनसीसी इंचार्ज एएनओ श्रीमती मनोरमा शर्मा ने कहा कि इस कैम्प में राजकीय व निजी विद्यालयों के 465 छात्रों ने भाग लिया। टूटू स्कूल के कैडेट आर्यन ने वर्ड ऑफ कमांड में प्रथम स्थान हासिल किया। ड्रिल प्रतियोगिता,ग्रुप सॉन्ग,ग्रुप डांस,बास्केटबॉल व लाइन एरिया कम्पीटिशन में टूटू स्कूल के छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया। 8,10 व 12 सेंटीमीटर प्रतियोगिता के पॉइंट 2 राइफल कम्पीटिशन में कैडेट तनीषा,आर्यन,रोहित,रक्षित,मुस्कान व सार्जेंट आकाश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ट्रैकिंग कैंप में टूटू स्कूल के एनसीसी कैडेट आकाश लकड़ा का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में रोपड़ में आयोजित होने वाले एक भारत-श्रेष्ठ भारत कैम्प में कैडेट सानवी व कैडेट आर्यन का चयन हुआ है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *