कुल्लू,हिमशिखा न्यूज़ 04/08/2022
जिला कुल्लू के रामशिला में खड़ी कार से टकराया सेना का ट्रक,चालक की बची जान, सुबह के समय हुआ हादसा
जिला कुल्लू मुख्यालय के तहत आने वाले रामशिला में वीरवार को एक सेना के ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी
कार सड़क किनारे पार्क की गई थी। उस समय चालक भी मौजूद था। लेकिन चालक की जान बच गई। जबकि कार को काफी अधिक क्षति हुई है। चालक का कहना है कि जैसे ही अचानक उसने आर्मी के ट्रक को अपनी ओर तेज गति में आते देखा वह दूसरी तरफ को लेट गया जिसके कारण ही उसका बचाव हुआ