शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 08/08/2022
प्रथम सशस्त्र पुलिस बटालियन जुन्गा ने हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस
प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा ने अपना 51वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । पुलिस जवानों में स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साह और प्रसन्नता देखी गई । समारोह की अध्यक्षता समादेशक भगत सिंह ठाकुर ने की । सबसे पहले उन्होने आकर्षक पुलिस परेड की सलामी ली ।
अपने संबोधन में उन्होने पुलिस जवानों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पुलिस के निर्भय, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ उददेश्य को कायम रखने के लिए ईमानदारी और कर्मठता के साथ कार्य करना है । उन्होने कहा कि आम जनता को पुलिस से बहुत उमीदें हैं । हिमाचल प्रदेश पुलिस की देश में अनुशासन, कर्तव्यपरायणता औंर ईमानदारी के लिए एक अलग पहचान है ।
भगत सिंह ने कहा कि भारत पाक यु़द्ध के पश्चात सात अगस्त 1971 को प्रथम पुलिस बटालियन जुन्गा अस्तित्व में आई थी । इस अवधि में पुलिस ने लोगों को सेवा और सहायता करने में एक अनूठी पहचान बनाई है । बटालियन के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति और डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा जा चुका है । इस मौके पर पुलिस महानिदेशक संजय कंुडू का बधाई संदेश भी पढ़कर सुनाया गया । समादेशक द्वारा इस मौके पर वाहिनी की प्रशासनिक रिर्पोट भी प्रस्तु की ग्रई ।
पुलिस आॅरकेस्ट्रा हारमनी आॅफ द पाइन्स के जवानों ने इस मौके पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को आकर्षक व मनोरंजक बनाया गया । स्थापना दिवस पर पुलिस द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । इस दौरान प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया जिसमें पुलिस जवानों के अतिरिक्त सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवार सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया । समादेशक द्वारा खेल कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कर्मयारियों को पुरस्कृत किया गया ।