शिमला,हिमशिखा न्यूज़।11/08/2022
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कें दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।भारद्वाज ने शिमला में एक बैठक में जिला प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए की यदिआवश्यकता पढ़े तो अतिरिक्त मशीनरी काम में लगायी जाए। मंत्री ने अधिकारियों से रोज रिपोर्ट करने के भी आदेश दिए।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी को आदेश दिए कि पंचायतों के अधीन आने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाए। भारद्वाज ने कहा कि सेब सीज़न चरम पर है ऐसे में सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करना ज़रूरी है।इस से पहले चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, जुब्बल कोटखाई से भाजपा नेता चेतन ब्रागटा भी शहरी विकास मंत्री से मिले और इस विषय में बात की।